Oct 22, 2016

उसको तो फ़र्क पड़ता है

एक बार समुद्री तूफ़ान के बाद हजारों लाखों मछलियाँ किनारे पर रेत पर तड़प तड़प कर मर रहीँ थीं ! इस भयानक स्थिति को देखकर पास में रहने वाले एक 6 वर्ष के बच्चे से रहा नहीं गया, और वह एक एक मछली उठा कर समुद्र में वापस फेकनें लगा !

यह देख कर उसकी माँ बोली, बेटा लाखों की संख्या में है , तू कितनों की जान बचाएगा ,यह सुनकर बच्चे ने अपनी स्पीड और बढ़ा दी, माँ फिर बोली बेटा रहनें दे कोई फ़र्क नहीं पड़ता ! बच्चा जोर जोर से रोने लगा और एक मछली को समुद्र में फेकतें हुए जोर से बोला माँ "इसको तो फ़र्क पड़ता है"

दूसरी मछली को उठाता और फिर बोलता माँ "इसको तो फ़र्क पड़ता हैं" ! माँ ने बच्चे को सीने से लगा लिया !

हो सके तो लोगों को हमेशा होंसला और उम्मीद देनें की कोशिश करो, न जानें कब आपकी वजह से किसी की जिन्दगी वदल जाए!

क्योंकि आपको कोई फ़र्क नहीं पड़ता पर "उसको तो फ़र्क पड़ता है"


Hidden Countries

Find the name of a country hidden in the consecutive letters within these sentences....
 

For example, FRANCE is hiding in the sentence, "The runners who lived at the top of the cliff ran centuries ago". (clifF RAN CEenturies).

1. You all must pay it back, or each of you will be in trouble.

2. Was Doctor Dolittle's favorite animal a glib yak?

3. A true optimist will never let hope rush away.

4. How often can a daydream come true?

5. Is there a health spa in this hotel?

6. They are going in diametrically opposite directions.

7. Is the county fair a nice place to visit?

8. The foot with which I lead is my left one.

9. He owns a ranch in Arizona.

10. The foods we deny ourselves are usually tasty....!!